Post Corona Recovery में दिखें ये Symptoms से Black Fungus का खतरा | Boldsky

2021-05-27 52

Cases of fungal infections are seen in many patients of COVID-19 after recovering. Black, white and yellow infections have increased people's problems. After recovering from corona, due to these infections, patients have to be admitted to the hospital again. Corona patients who remain in the ICU for a long period of time, who are given too much oxygen, given high levels of steroids, or increased blood sugar, or those who are taking the drug themselves without medical advice, black The risk of fungus is high. Although black fungus is not contagious like corona virus, but it can also be dangerous if ignored in time. Patients recovering from COVID-19 need to be very careful about certain symptoms. This may be the beginning of black fungus and it can be overwhelming to ignore.

COVID-19 के कई मरीजों में ठीक होने के बाद फंगल इंफेक्शन के मामले देखे जा रहे हैं. ब्लैक, व्हाइट और येलो इंफेक्शन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना से ठीक होने के बाद इन इंफेक्शन की वजह से मरीजों को दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. कोरोना के जो मरीज लंबे समय तक ICU में रहते हैं, जिन्हें बहुत ज्यादा ऑक्सीजन दी गई, जिन्हें स्टेरॉयड की ज्यादा मात्रा दी गई, अथवा बढ़ा हुआ ब्लड शुगर या फिर जो लोग बिना डॉक्टरी सलाह के खुद दवा ले रहे हैं, उन लोगों में ब्लैक फंगस होने का खतरा ज्यादा होता है. हालांकि ब्लैक फंगस कोरोना वायरस की तरह संक्रामक नही है लेकिन अगर समय पर ध्यान ना दिया जाए तो ये भी खतरनाक हो सकता है. COVID-19 से ठीक हो रहे मरीजों को कुछ लक्षणों को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है. ये ब्लैक फंगस की शुरुआत हो सकती है और इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.

#PostCoronaRecoverySymptomsOfBlackFungus

Videos similaires